दिल्ली /एजेंसी
राजधानी दिल्ली में इज़रायली दूतावास के निकट आईईडी ब्लास्ट होने के बाद हड़कंप मच गया है ।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल कलाम रोड पर विस्फोट हुआ है। जिससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है ।पुलिस के मुताबिक दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह विस्फोट किया गया है वहीं बताया जा रहा है कि कम तीव्रता का धमाका था ।
विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।लेकिन रिहायशी इलाक़े में हुए विस्फोट को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया है ।बता दे कि धमाका इज़रायली दूतावास के 150 मीटर के दायरे में जिंदल हाउस के सामने हुआ है ।मिल रही जानकारी के मुताबिक एनआईए इस पूरे ब्लास्ट की जांच करेगी ।
घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हुए है ।।घटना के बाद पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है ताकि घटना को कैसे अंजाम दिया गया उसका पता लगाया जा सके ।
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा और अब बम विस्फोट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है ।वहीं पूरे मामले पर गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और घटना की जानकारी उन्होने प्राप्त की है ।