झारखंड /रांची
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत नहीं दी है.आज लालू यादव की जमानत पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से वक़्त मांगा. इसके बाद कोर्ट ने 5 फरवरी से पहले सीबीआई को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है।
बता दें कि दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में हुई सुनवाई के बाद उन्हें राहत नहीं मिली है . झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ में लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर यह सुनवाई की गई।
लालू के वकील देवर्षि मंडल ने बताया था कि लालू को तीन अन्य मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है ।गौरतलब हो कि लालू यादव अभी एम्स में बीमारी का इलाज करवा रहे है ।बीते सप्ताह उन्हें रांची रिम्स से डॉक्टरों की टीम ने एम्स ले जाने की सलाह दी थी ।जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया है।