किशनगंज :टेढ़ागाछ में गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडोतोलन ,निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न कार्यलयों पर तिरंगा झंडा फहराया गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ गुलजारी लाल पंडित,बीआरसी कार्यालय टेढ़ागाछ में बीईओ शिला कुमारी थाना टेढ़ागाछ में चितरंजन प्रसाद यादव कृषि कार्यालय टेढ़ागाछ में दिलीप कुमार एवं सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया ।






झंडोत्तोलन में आए लोगों ने शहिदों को याद किया और झंडे को सलामी दी गई तथा टेढ़ागाछ के सभी जाति धर्म के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस को मनाया वहीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छ गांव हमारा गौरव, योजना के तहत हर गांव को स्वच्छ बनना है संकल्प को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आशा गांव ,टेढ़ागाछ बजार,दहीभात गांव, एवं चौक चौराहों पर बीडीओ गुलजारी लाल पंडित की अध्यक्षता में रैली निकालकर लोगों को अपने घर व आसपास के गली मुहल्लों को स्वच्छ रखने का अपील रैली के माध्यम से किया गया ।

इस मौके पर सीईओ टेढ़ागाछ अजय चौधरी थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव नाजिर विकास मिश्रा ,देव नरायण दास सहित प्रखंड कार्यालय स्थित सभी कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया व रैली को सफल बनाया।






किशनगंज :टेढ़ागाछ में गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडोतोलन ,निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली