नक्सलबाड़ी : ट्रक एवं स्कॉर्पियो में टक्कर,स्कॉर्पियो चालक की मौत ,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप स्थित एशियन हाईवे-2 पर ट्रक एवं स्कॉर्पियो के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मंगलवार को किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही स्कॉर्पियो की ट्रक से आमने – सामने टक्कर हो गयी, जिसके चलते स्कॉर्पियो के चालक सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।






घटना के बाद घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो घायलों व्यक्ति का इलाज चल रहा है . जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो के चालक भास्कर उर्फ पप्पू सिन्हा बिहार का निवासी बताया गया है . उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया एवं घटना की जांच में जुट गई है .






नक्सलबाड़ी : ट्रक एवं स्कॉर्पियो में टक्कर,स्कॉर्पियो चालक की मौत ,दो घायल