खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अन्तर्गत डांगुजोत स्थित भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के भातगांव कम्पनी व डांगुजोत बीओपी में 72 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया .

भातगांव कम्पनी में इंस्पेक्टर पल्लव दास व डांगुजोत बीओपी में प्रेम थिनले ने ध्वजारोहण किया . इस दौरान पल्लव दास ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन वीर सिपाहियों को याद करते हुए कहा कि आज हम जिस दिवस को मना रहे हैं, वह उन वीर सिपाहियों की शहादत का परिणाम है।
जिन्होंने अपनी जान की परवाह ने करते हुए हमारे देश को गुलामी से आजाद करवाया था . वहीं प्रेम थिनले ने कहा 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था और हमे अधिकारों की प्राप्ति हुई थी ।यही वजह है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है तथा यह पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण फीकी पड़ गयी . इस मौके पर बिन्नाबाड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान अंजू व्यपारी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे .