दिल्ली :हिंसा में 83 पुलिस कर्मी हुए घायल -दिल्ली पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/दिल्ली

आज दिल्ली में आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा में 83 पुलिस कर्मी घायल हुए हैंऔर इस उपद्रव में कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं ।दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि किसान नेताओं के साथ बातचीत में रूट निर्धारित किए गए थे परन्तु आज सुबह 9:30 बजे एक गुट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और गाजीपुर बॉर्डर के पास पहली झड़प पुलिस के साथ हुई।






बता दे की उग्र भीड़ ने कई स्थानों पर पुलिस कर्मियो को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया और पुलिस के ऊपर भीड़ द्वारा पत्थर बाजी की गई ।यही नहीं कई वाहनों को भी क्षति गुंडों द्वारा पहुंचाई गई है ।






श्री कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई ।लेकिन काफी उग्र तरीके से ट्रैक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई। व्यापक पैमाने पर तोड़फोड और नुकसान किया गया। काफी उग्र तरीके से ये रैली की गई, इसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।






दिल्ली :हिंसा में 83 पुलिस कर्मी हुए घायल -दिल्ली पुलिस

error: Content is protected !!