बिहार :जब जज ने एक पति को कहा पत्नी को अब भूल जाए और दूसरे की तलाश करे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /संजीव तिवारी

राजधानी पटना में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत देते हुए पीड़ित पति से कहा, ‘पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाएं और दूसरी की तलाश करें।






वो अब कहां आपकी रही।’ दरअसल  मामला सीतामढ़ी के बथनाहा का है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धोखा देने केस किया था। इसी मुकदमे पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पीके झा ने पीड़ित पति को सांत्वना देते हुए कहा कि पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाइए और अब दूसरी लड़की को तलाशिए।

इस मामले की सुनवाई के बाद इस फैसले को लेकर चहुंओर चर्चा हो रही है और लोग एक दूसरे को चटखारे लेकर मामला सुना रहे है ।






बिहार :जब जज ने एक पति को कहा पत्नी को अब भूल जाए और दूसरे की तलाश करे

error: Content is protected !!