गणतंत्र दिवस :राजपथ पर दिखी विविधता में एकता का रंग बिखेरती झांकियां ,तस्वीरों में देखें 72 वां गणतंत्र दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

देश आज 72वा गणतंत्र दिवस मना रहा है ।इस मौके पर राजपथ पर अलग अलग प्रदेशों द्वारा अपने सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवाती हुई झांकियां निकाली गई ।बता दे कि लद्दाख की झांकी इस वर्ष पहली बार निकली वहीं अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के मॉडल को भी राजपथ पर दिखाया गया।जिसे देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग उठ कर खड़े हो गए और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।

राफेल की गड़गड़ाहट से राजपथ गूंज उठा ।वहीं तीनों सेनाओं ने हिंदुस्तान के शौर्य से पूरी दुनिया को परिचित करवाया है ।

आइए देखें राजपथ पर निकाली गई झांकियों की तस्वीर

गारद की सलामी लेते राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद

लाल साफे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर एकलव्य फॉर्मेशन में उड़ान भरते एक राफेल, दो जगुआर और दो मिग-29 विमान।
अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर पर उत्तर प्रदेश की झांकी






असम के चाय बागानों की झलक दिखती झांकी
तमिलनाडु की झांकी
महाराष्ट्र की झांकी
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पर आधारित उत्तराखंड की झांकी
गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व पर आधारित पंजाब की झांकी






त्रिपुरा की झांकी
बंगाल की झांकी
सिक्किम की झांकी
केरल की झांकी
अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति से अवगत करवाती मनमोहक झांकी






गणतंत्र दिवस :राजपथ पर दिखी विविधता में एकता का रंग बिखेरती झांकियां ,तस्वीरों में देखें 72 वां गणतंत्र दिवस

error: Content is protected !!