देश :जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे , रामविलास पासवान,एसपी बाला सुब्रमण्यम समेत इन महत्वपूर्ण हस्तियों को मिला पद्म विभूषण सम्मान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

सोमवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान देने की घोषणा की गई है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित 10 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में देश की उत्कृष्ट सेवा करने वाले 102 हस्तियों को पद्म श्री दिया जाएगा।







गृहमंत्रालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया  कि दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रमण्यम, डॉ. बेले मोनाप्पा हेगड़े, साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में नरिंदर सिंह कपानी, मौलाना वहीदुद्दीन खान, बी.बी. लाल, सुदर्शन साहू को भी पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।


मालूम हो कि कृष्ण नायर सांताकुमारी चित्रा (कला), तरुण गोगोई (जनसेवा), चंद्रशेखर कांबरा (साहित्य और शिक्षा), पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल, कल्बे सादिक, रजनीकांत देवीदास श्रोफ, तारलोचन सिंह को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। 


राम विलास पासवान को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने के बाद उनके पुत्र सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है ।साथ ही उन्होंने कहा कि यह पार्टी और परिवार के लिए गर्व की बात है ।

उन्होंने कहा लोकजनशक्ति पार्टी के हर एक सदस्य के लिए पार्टी के संस्थापक को पद्मभूषण अवार्ड मिलना अत्यंत गर्व की बात है।परिवार के लिए भी यह भावुक लम्हा है। लोक जनशक्ति पार्टी इस सम्मान से मिली नयी ऊर्जा के साथ पापा के सपनो को पूरा करेगी।वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रसन्नता जाहिर किया है ।






देश :जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे , रामविलास पासवान,एसपी बाला सुब्रमण्यम समेत इन महत्वपूर्ण हस्तियों को मिला पद्म विभूषण सम्मान