किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
मतदाता दिवस पर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों एव प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनाया गया मतदाता दिवस।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने प्रखंड एवम अंचल परिसर में कार्यरत सभी कर्मियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने स्तर से अधिक अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।
ताकि आगामी पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत मतदान क्षेत्र में सम्भव हो सके।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के निर्देश पर ही मतदाता दिवस मनाते हुए सभी बी एल ओ ने मतदाताओं को जागरूक किया । ठंढ के बाद भी मतदाताओं की उपस्थिति मतदान केंद्रों पर दिखी ।

सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने उपस्थित बी एल ओ को मतदान जागरुकता हेतु शपथ दिलाई एवं सबों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया ।चूकि मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है ।ऐसे में मतदाताओं से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान भी केन्द्रों पर किया जा रहा है ।तथा मौजूद बी एल ओ गॉंवों में जाकर भी मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते देखे गये ।