किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज मरीजों को आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा देने में इन दिनों पूर्ण रूपेण तरीके से सक्षम साबित नही हो पा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में मरीजों को इमरजेंसी सेवा देने के लिए वैसे तो विभाग की ओर से दो एम्बुलेंस प्राप्त है।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगभग चार लाख की आबादी पर ये महज दो एम्बुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को आपातकालीन सेवा दी जा रही है।जिसमे से भी विगत एक सप्ताह से एक एम्बुलेंस खराब अवस्था में रहने के कारण मरीजों को एक ही एम्बुलेंस के सहारे आपातकालीन सेवा मुहैया कराई जा रही है।
ऐसे में अगर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूसरी जगह रेफर किया जाता है तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है एवम मरीजों कि परेशानी का फायदा निजी वाहन मालिक उठाते हुए पाए जाते हैं।मरीजों को मजबूरीवश निजी वाहन मालिकों के मनमाने भारे का भुगतान कर इलाज हेतु दूसरे जगह इलाज हेतु जाना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीण आबिद आलम, साबिर आलम, अफसाना बेगम सहित अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एम्बुलेंस सुविधा का घोर अभाव है।जिस कारण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरीब मजदूर तबके के लोग जब इलाज करवाने हेतु जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आते हैं एवम उन्हें स्वास्थ्य केंद्र परिसर से बेहतर इलाज हेतु किसी अन्यत्र जगह रेफर किया जाता है तो तब एम्बुलेंस सुविधा न मिल पाने से उन लोगों को भारी मुश्किलों का सामना कर एक मोटी रकम का भुगतान निजी वाहन मालिकों को करके निजी वाहनों के सहारे इलाज हेतु जाना पड़ता है।
वहीं इस संदर्भ में जब पीडीपीएस कम्पनी के एसीओ चंदन कुमार गोस्वामी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में प्रायः प्रायः सभी एम्बुलेंस वाहन पुरानी है।जिस कारण आए दिन एम्बुलेंस वाहनो में खराबी आ जाती है।
वहीं उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी की ओर से अगर स्टेट हेल्थ सोसाइटी से नए एम्बुलेंस की मांग की जाए तो पीडीपीएस कम्पनी की ओर से एम्बुलेंस सेवा हेतु नए वाहन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिससे कि मरीजों को असुविधा न हो।