बिहार /खगड़िया
खगरिया जिले के चौथम थाना के नोरंगा
में खेत पटवन के दौरान दो सगे भाई की मौत करंट लगने से हो है ।घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली इलाके में हड़कंप मच गया है ।जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गोपाल शाह और बसंत शाह पिता का नाम पूर्वनंदन साह बताया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई फसल की सिंचाई करने के गए थे उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है ।
खेत के पानी मे करंट आ जाने से एक भाई को करेंट के चपेट में आये और दूसरे भाई को बचाने से दूसरे भाई की भी जान चली गई ।
घटना की सूचना चौथम थाना पुलिस को स्थानीय लोगो द्वारा दी गई जिसके बाद मोके पर पहुँच कर मामले के छानबीन में जुटी है ।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है ।इस दर्दनाक हादसे से सभी दुखी है ।
Post Views: 167