विशेष फलदाई है आठ मुखी रूद्राक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धर्म /डेस्क

 

वैसे तो रूद्राक्ष के कई प्रकार होते है एक मुखी ,पांच मुखी आदि आदि और सबके धारण करने से अलग अलग लाभ होते है लेकिन धारण करने से भी सभी पाप दूर होते हैं
 मान्यता के अनुसार आठ मुखी रुद्राक्ष के प्रधान देव भगवान श्री गणेश को माना गया है। इसे धारण करने से भैरव बाबा की भी कृपा प्राप्त होती है।

इसके साथ ही आठ मुखी रुद्राक्ष आठ दिशाओं और आठ सिद्धियों का नेतृत्व करता है। आज कोरोना काल में जिस प्रकार से लोग शारीरिक रूप से परेशानियां उठा रहे हैं और विभिन्न प्रकार के मानसिक तनावों से परेशान हैं, ऐसे में आठ मुखी रुद्राक्ष उनके लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

विशेष फलदाई है आठ मुखी रूद्राक्ष

error: Content is protected !!