बंगाल :बलात्कार के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता को फांसी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश ,स्पीडी ट्रायल चला कर सजा देने की कर रहे है मांग

खोरीबाड़ी प्रखंड अंतगर्त शुकारुजोत निवासी आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों में गम एवं आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने घटना की तीखी आलोचना करते हुए दुष्कर्म के आरोपी उज्ज्वल सरकार को अविलंब सजा देने की मांग की है.

इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक रैली निकाली गई .यह रैली शुकारुजोत से शुरू होकर  बतासी मोड़ में खत्म हुआ . यह रैली में ग्रामीणों द्वारा बलात्कारी उज्ज्वल सरकार को ‘ फांसी दो’ के नारे लगाए गए. इस दौरान बतासी मोड़ पर ग्रामीणों द्वारा 30 मिनट तक धरना प्रदर्शन किया गया .

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर उठा दिया . इस दौरान रैली में उपस्थित भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ , महासचिव सौरव सरकार और एसटी मोर्चा कअध्यक्ष माणिक मुर्मू और भोलानाथ सिद्धा ने कहा कि भले ही पीड़ित नाबालिग लड़की जिंदगी की रेस में पूरी तरह से टूट गई हो , लेकिन ग्रामीणों द्वारा उसे टूटने नहीं दिया जाएगा .

उन्होंने कहा ग्रामीणों द्वारा जरुर उक्त आरोपी को फाँसी दिलाकर उक्त नाबालिग लड़की को न्याय दिलाया जाएगा .बीजेपी नेता कंचन देवनाथ ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी उज्ज्वल सरकार को फाँसी देने की मांग की ताकि लोग ऐसी घटना की पुनरावृत्ति किसी के साथ न हो न ही दोबारा से ऐसे घटना को अंजाम दे सके .

रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार व खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार ने कहा कि आए दिन बंगाल में महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं . उनके उपर अत्यचार हो रहा है. हर दिन महिला उत्पीड़न, दुराचार जैसे घटनाओं सामने आते हैं . इन सब घटनाओं में तृणमूल कांग्रेस के ही नेता व कार्यकर्ता शामिल रहते हैं. फिर भी उनपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती है . उन्होंने कहा इस घटना में भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही शामिल है अब अगर उसको सरकार द्वारा फाँसी नही दी गई तो हमलोग जोरदार क्रांति करेंगे .

मालूम हो कि खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज ग्राम पंचायत अंतगर्त शुकारुजोत में एक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार करने का मामला तीन दिन पूर्व उजागर हुआ रहा।पीड़ित लड़की ने टीएमसी के पूर्व युवा प्रखण्ड अध्यक्ष उज्जवल सरकार के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया था ।जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

[the_ad id="71031"]

बंगाल :बलात्कार के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता को फांसी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!