बिहार :लालू यादव ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला ,कहा मुख्यमंत्री कान में तेल डाल कर स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/डेस्क

बिहार में बढ़ते अपराधिक मामलों ने जहा राज्य सरकार के माथे पर सिकन ला दिया है और सीएम नीतीश कुमार लगातार पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है ।वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक बार फिर से नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हो गए है ।

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव नए साल में नीतीश कुमार के ऊपर हमला करने से अभी तक बचते दिख रहे थे ।दरअसल इसके पीछे उनकी ऐसी मंसा थी कि नीतीश कुमार दुबारा महागठबंधन का हिस्सा बन जाए इसके लिए राजद नेताओ ने निमंत्रण भी दिया था ।लेकिन नीतीश कुमार द्वारा प्रस्ताव को ठुकरा दिए जाने के बाद आज लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है

लालू यादव ने कहा कि बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ़ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे है।अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है।प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे है। मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे है।

यही नहीं राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी सीएम नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधा गया ।राजद द्वारा हाल में घटित अपराधों का ब्योरा साझा किया गया है ।

आरजेडी के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि 505 Murders
176 Rapes
13 Kidnappings
704 Burglaries
5073 theft वर्तमान सरकार में हुए है हालाकि यह आंकड़े कब से कब के है उसकी तारीख जारी नहीं की गई है ।

वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए हुए उन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महाजंगलराज के दिल्ली वाले महाराजा स्वागत नहीं करेंगे क्या इस मंगलराज का? एक गुजराती हमेशा बिहार को नीचा दिखा के भाग जाता है अब चुनावों में ही आएगा ।

बता दे की आज भी सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक किया है और अधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कड़ाई से निर्देश दिया है ।

बिहार :लालू यादव ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला ,कहा मुख्यमंत्री कान में तेल डाल कर स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे है

error: Content is protected !!