किशनगंज /संवादाता
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में आज किशनगंज के तीन केन्द्रों पर आयोजित हो गई।मालूम हो कि परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन तीन परीक्षा केंद्र,संत जेवियर स्कूल, आर के एस महिला इण्टर कॉलेज,नैशनल हाई स्कूल में हुआ। इस प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों एवं कॉलेजों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा ।जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 2220 परीक्षार्थी के लिए इन केन्द्रों पर व्यवस्था जिलाधिकारी ,किशनगंज के द्वारा कराते हुए पर्याप्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गई थी।
मालूम हो कि आज पूर्वाहन 11:00 बजे से 1:15 अपराह्न तक पॉलिटेक्निक अभियंत्रण/ पी०पी०ई० विषय ग्रुप पर परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र ऑवजर्बर की प्रतिनियुक्ति भी़ की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं गोपनीयता बनाए रखने हेतु आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की फ्रीस्किंग कार्य हेतु सभी परीक्षा केंद्र पर महिला पदाधिकारी की भी़ प्रतिनियुक्ति की गई थी।बता दे कि को सफल शांतिपूर्ण आयोजन करने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पर्षद द्वारा जैमर लगाया गया था ।वहीं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सफल एवं सुरक्षित परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर सारी व्यवस्था प्रक्रिया सुनिश्चित किया गया।इस संबंध में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन किया गया।मालूम हो कि
संत जेवियर स्कूल में 1020 परीक्षार्थी में 799 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 221 अनुपस्थित थे।