बंगाल :टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा 26/11 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को 26 नवंबर 2011 के दिन मुंबई हमले में शहीद जवानों और मारे गए लोगाें को श्रद्धांजलि दी गई और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया. इस दौरान किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि 26 नवंबर को मुंबई में हुआ आंतकी हमला शर्मनाक था.इसमें कई बेगुनाहों और जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. उन्होंने कहा भले ही आतंकी हमले में जवान शहीद हो गए हैं , लेकिन आज भी हमारे हर भारत वासियों के दिल में वे जीवित व अमर है.

इसी के मद्देनजर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में 26 नवंबर 2011 को मुंबई में आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय पुलिस सेवा और सेना के जवानों श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक व्यक्त किया गया तथा पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई .

साथ ही शहीद हुए उन सभी जवानों के आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह के अलावे खोरीबाड़ी अंचल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा , तृणमूल युवा महासचिव रणदीप मिश्रा व राजीव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बंगाल :टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा 26/11 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि