देश/डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 44,489 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 92,66,706 हो गई है। वहीं 524 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,35,223 हुई।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 4,52,344 है।वहीं बीते 24 घंटो में 36,367 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है ।जिसके बाद अभी तक कुल ठीक होने वाले लोगो की संख्या 86,79,138 है ।
आईसीएमआर के मुताबिक बुधवार (25 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,59,31,545 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,90,238 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
कई राज्यो में महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा पुनः दिशा निर्देश जारी किया गया है ।जारी दिशा निर्देश 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
जारी निर्देश में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। स्थानीय जिला, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार होंगे कि निर्धारित उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए। राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे