जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन ,अलग अलग विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा
सात निश्चय योजना में जिले ने प्राप्त किया 100 प्रतिशत लक्ष्य
किशनगंज/संवादाता
बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।मालूम हो कि बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न न्यायालय में लंबित सभी वादो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने प्रभारी विधि शाखा सहित संबंधित कार्यालय प्रधान को निदेशित किया कि वादों के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

वहीं परिवहन विभाग से सम्बन्धित कार्यों व योजनाओं ,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अन्तर्गत सातवे चरण में प्राप्त आवेदन ,बस स्टॉप निर्माण की प्रगति तथा सड़क सुरक्षा निधि अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निदेेश डीएम के द्वारा डीटीओ को दिया गया।बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण के अन्तर्गत मदरसा सुदृढ़ीकरण ,विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं, कार्यों की समीक्षा भी की गई।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि
जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा में एससी एसटी खाद्यान्न योजना,अनुदान/राहत,सामुदायिक भवन तथा वर्कशेड निर्माण की समीक्षोपरांत नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया गया।डीएम डॉ प्रकाश ने बताया कि
पंचायत राज विभाग के कार्यों के अन्तर्गत सात निश्चय ,गरीब कल्याण रोजगार योजना ,पंचायत भवन निर्माण की प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि सात निश्चय में किशनगंज जिला को 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो गए है।गरीब कल्याण रोजगार योजना में नली गली योजनान्तर्गत कुल 31583 मानव दिवस सृजन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीईओ ने मध्याह्न भोजन, विद्यालयों भवनों में छत वर्षा जल संचयन ,भूमिहीन विद्यालय को ज़मीन उपलब्ध कराने तथा उन्नयन बिहार योजना अन्तर्गत स्मार्ट कक्षा प्रारम्भ करने की जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्य कराकर लंबित कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में आईसीडीएस के अन्तर्गत संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा भी की गई।सामाजिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना/पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम में प्रगति की समीक्षा की गई।
आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व डीलरों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। घरेलू गैस के होम डिलीवरी पर प्राथमिकता का निदेश दिया गया।
इसी प्रकार बाल संरक्षण इकाई ,जिला कोषागार,जिला लेखा की समीक्षा हुई। सभी प्रखंडों में लेखा, रोकड बही संधारण,अन्य वित्तीय समस्याओं के आलोक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड के नाजिर के लिए एक दिवसीय लेखा कार्यशाला आयोजन का निदेश दिया।
ग्रामीण विकास विभाग से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यों के बारे में डीडीसी ने विस्तार से बताया।आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना सहित सभी कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीडीओ ने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के दरम्यान सराहनीय कार्य किए है। अब विभागीय कार्यों पर फोकस करें तथा प्राथमिकता तय करते हुए योजनाओं की समीक्षा अपने स्तर से प्रारम्भ करें। समीक्षा हेतु प्राथमिकता निर्धारण दिनांक 30 नवम्बर तक करें। इसी क्रम में डीएम ने डायरेक्टर ,डीआरडीए को निर्देश दिया कि इस शुक्रवार सभी आवास सहायक और जिला समन्वयक के साथ बैठक कर आवास सम्बन्धी योजनाओं में प्रगति लाएं।
आज की बैठक में मनरेगा अन्तर्गत सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा भी हुई। मनरेगा में मानव दिवस सृजन , विभागीय लक्ष्य प्राप्ति, पेमेंट भुगतान और जिओ टैगिंग के बिन्दु पर समीक्षा की गई। कार्य संस्कृति विकसित कर समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश किया गया तथा मनरेगा सम्बन्धित सभी कार्य दिनांक 10 दिसम्बर तक निश्चित रूप से प्रारम्भ कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मालूम हो कि मनरेगा में किशनगंज जिला हेतु मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 3172744 है जिसमें 2498712 प्राप्त कर लिए गए है।इस प्रकार 79 प्रतिशत मानव दिवस के लक्ष्य की प्राप्ति हुई है ,इसमें प्रगति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। यथा आवश्यक समीक्षा हेतु डीडीसी को निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने इसी बैठक में जिला के आधार केन्द्रों की व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की तथा डीडीसी को निर्देश दिया कि आधार केन्द्रों पर गुणवत्ता पूर्ण सुविधा हेतु जिला समन्वयक को निर्देश दे तथा सभी आधार केन्द्रों को अविलंब प्रारम्भ कराएं।वहीं सभी अंचल एवं प्रखंड कार्यालय की जांच जिला स्तरीय टीम के द्वारा करवाए जाने की जानकारी भी जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा दी गई ।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिसंबर महीने में उच्य स्तरीय आदेश के आलोक में यह जांच करवाई जाएगी ।