बिहार :जेल से लालू ने फेका चारा ,चढ़ा सियासी पारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

लालू यादव भले ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के सलाखों के अंदर हो ।लेकिन उनका सत्ता प्रेम कम नहीं हो रहा है । बता दे की बीजेपी ने एक टेप जारी किया है । जिसके बाद बिहार का राजनैतिक तापमान गर्म हो चुका है ।

मालूम हो कि जारी टेप में बीजेपी विधायक ललन पासवान को लालू यादव ने फोन पर सदन से अनुपस्थित रहने की बात कही है । जारी टेप में विधायक ललन पासवान को मंत्री बनाने का लालच दे रहे है ।विधायक ललन पासवान ने मीडिया को बताया कि मंगलवार देर शाम उन्हें फोन पर बीजेपी के खिलाफ वोट देने की बात कही गई ताकि विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव महागठबंधन जीत जाए ।

चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू यादव का टेप सामने आने के बाद बीजेपी पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करने और सीबीआई जांच की मांग कर रही है । लालू यादव द्वारा जेल से फेके गए चारे के बाद सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है और अब आगे यह क्या रूप लेता है देखने वाली बात होगी ।

बिहार :जेल से लालू ने फेका चारा ,चढ़ा सियासी पारा