किशनगंज :गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने अपने तरफ से अग्निकांड से पीड़ित परिवार को छठ पूजा करने के पूजन सामग्री के लिए 5000 ( पांच हजार ) रुपये मदद तथा पुनः घर बनवाने का काम करवाया शुरु

किशनगंज /चंदन मंडल

गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला के रविन्द्र सिंह नामक व्यक्ति के घर में बुधवार की रात अचानक भीषण आग लगने से घर सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस भीषण आग को देख लोगो में सनसनी फैल गई। आग की भयंकर रूप देख सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर आग को बुझाने में लग गए।

इसकी सूचना मिलते ही भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह मौके पर पहुंचे और गलगलिया थाना एवं ठाकुरगंज थाना से अग्निशमन गाड़ी को इसकी सूचना दी। हालांकि अग्निशमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं होने के कारण थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश स्वयं गाड़ी लेकर आए और स्वयं ही मौके पर कमान संभालते नजर आए। थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश व सैकड़ों स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया।

जिससे ग्रामीणों एवं मुखिया प्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष को इस सरहानीय कार्य के लिए तहे दिल शुक्रिया अदा की। बताया जा रहा है उक्त गरीब परिवार की अग्निकांड में पांच लाख सहित एवं छठ पूजा से संबंधित सभी पूजन सामग्री जलकर राख हो गई।

जिसके कारण उनके परिवार में शोक व्यापत है। वहीं भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह ने अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से उक्त व्यक्ति को मुआबजा दिलाने की बात कही। और तत्काल अपने तरफ से उक्त व्यक्ति का घर बनाने की बात कर दुःखी परिवार को हर संभव सहायता करने आश्वासन दिया। इसके साथ ही गुरुवार को मुखिया ने अहले सुबह घर बनाने वाले मिस्त्री को अपने साथ ले जाकर पीड़ित का घर बनाने का काम भी शुरु करवा दिया। साथ ही छठ व्रत हेतु पूजन सामग्री के लिए पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये दिए।जिसे देख पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह को ढेर सारी आशिर्वाद देते हुए तहे दिल से शुक्रिया अदा की।

किशनगंज :गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

error: Content is protected !!