किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद
गुरुवार को जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक कुंज बिहारी सिंह ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया है। चार दिवसीय त्योहार के पहले दिन उन्होंने धनातोला पंचायत अंतर्गत स्कूल घाट में दर्जनभर से भी अधिक महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण किया। श्री बिहारी पिछले 2 वर्ष से छठ के दौरान साड़ी वितरण करते आ रहे है।
धनातोला पंचायत अंतगर्त स्कूल के छठ घाट पर जाकर वहां के साफ-सफाई का जायजा लिया और उन्होंने छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वे पिछले 2 वर्षों से इस तरह के सहयोग करते रहे हैं। आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से छठ घाटों तक की सड़कों की सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग की। तालाबों व नदियों किनारे भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान घनश्याम सिंह,भूपेन्द्र सिंह,रंजीत सेन सहित कई लोग मौजूद थे।