बिहार /डेस्क
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है । मालूम हो कि आज ही शिक्षा मंत्री ने पदभार संभाला था और पदभार संभालने के कुछ ही देर बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है ।
बता दें की जब से इन्हें मंत्री बनाया गया था ,उस दिन से ही राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियां लगातार आवाज बुलंद कर रही थी, कि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मेवालाल चौधरी को किस तरह से जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया है ।
गौरतलब हो कि कल ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और यह कयास लगाया जा रहा था ,कि वह इस्तीफा दे देंगे जो कि आज सही साबित हुआ है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है ।
इस्तीफा सौंपने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ़ कोई चार्जशीट हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला किया हो। न हमारे खिलाफ अभी कोई चार्जशीट हुई है न ही हमारे ऊपर कोई आरोप दर्ज़ हुआ है ।
पूरे मामले पर जदयू बचाव कि मुद्रा में है और जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करते और लोकलाज की वजह से मेवा लाल चौधरी का इस्तीफा दिलवाया गया है हालाकि अभी तक उनके खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हुआ है ।