जम्मू में सेना ने 4 आतंकियों को भेजा जहन्नुम ,भारी मात्रा में हथियार बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

 जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस को बड़ी कमियाबी मिली है जहा 4 आतंकियों को मार गिराया गया है ।मालूम हो कि अहले सुबह जम्मू के बन टोल प्लाज़ा के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए ।मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है ।

आईजी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि  सुबह करीब 5 बजे चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक गया लेकिन ट्रक चालक वहां से भाग गया। ट्रक की तलाशी ली गई और उसी दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू हुई।श्री सिंह ने बताया कि करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चला जिसमे चारो आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया गया ।हालाकि इस मुठभेड़ में 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए है जिनका उपचार चल रहा है ।

श्री सिंह ने बताया कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे और जम्मू से कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे ।आतंकियों के पास से  11 एके-47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।मारे गए आतंकियों कि पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।मालूम हो कि पुलिस और सेना के जवान लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे है और इसमें सफलता भी मिल रही है ।

जम्मू में सेना ने 4 आतंकियों को भेजा जहन्नुम ,भारी मात्रा में हथियार बरामद

error: Content is protected !!