किशनगंज /पोठिया /इरफान
शनिवार को जिले के छतरगाछ कचहरी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी इजहारउल हसन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता सह शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने असद उद्दीन ओवेसी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि एनआरसी के खिलाफ लड़ाई चल रही थी तब आवेसी कहा थे ।
शायर प्रतापगढ़ी ने कहा जेएनयू में भी जब छात्रों को निशाना बनाया जा रहा था तब कांग्रेस पार्टी साथ में थी । प्रतापगढ़ी ने कहा कि ओवैसी का 15 से गहरा रिश्ता है कभी वो 15 बोतल खून देने की बात करते है तो कभी कहते है हम 15 करोड़ लोग है ।उन्होंने कहा कि ओवैसी के 15-15 के इस जुमले ने हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए गैर मुस्लिम भाइयों के दिलों में हद से ज्यादा नफरत भरने का काम किया है ।
कांग्रेस नेता ने उपस्थित लोगों से महागठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने की अपील की और कहा कि बिहार के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तेजस्वी यादव की सरकार बनाए साथ ही यह दावा भी किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।वहीं कहा की बिहार में सीधी लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच है बाकी जो भी लोग हेलीकॉप्टर ले कर घूम रहे है उसमे बीजेपी का तेल भरा हुआ है ।