किशनगंज /संवादाता
बुधवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक, कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से अनुमंडल कार्यालय जाकर निर्वाचन के निमित्त गठित सिंगल विंडो सिस्टम के कार्यों का अवलोकन किया ।
मालूम हो कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के फेज-3 में 07 नवंबर 2020 को सुबह 7.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक मतदान होगा। उक्त संबंध में राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों की चुनावी सभा ,रैली ,प्रचार अभियान की अनुमति के लिए अनुमंडलाधिकारी,किशनगंज के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम कार्यरत हो गया है। फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर अनुमति हेतु सिंगल विंडो लगातार कार्य कर रहा है।
गौरतलब हो कि किसी प्रचार अभियान ,सभा आदि में अभ्यर्थियों के कारकेड में गाड़ियों की कुल संख्या पांच से अधिक नहीं होगी शेष गाड़ियों के अंतराल अवधि आधे घंटे का होगा।डोर टू डोर प्रचार अभियान में कुल व्यक्तियों की संख्या मात्र पांच होगी।
अभ्यर्थी राजनैतिक सभा एवं जुलूस के लिए अपने निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर स्थापित सिंगल विंडो के माध्यम से चौबीस घंटे के अंदर अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को चार दिनों के अंदर, फिर उसके अगले चार दिनों के अंदर तथा चुनाव की तिथि से अड़तालीस घंटे पहले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपराधिक इतिहास की जानकारी देनी है।
इस संदर्भ में संबंधित राजनीतिक दल भी अभ्यर्थी के बारे में सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएंगे। अभ्यर्थियों की चुनाव संचालन में व्यय सीमा के अनुसार सारे व्यय अपने खाता के माध्यम से ही किया जाना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि व्यय कोषांग के द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है।