किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पोस्टल बैलेट मतदान हेतु मतदान दलों का ब्रीफिंग मंगलवार के दिन किया गया।वहीं जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतदान की तिथि 27 व 28 अक्टूबर को निर्धारित की गई है, जिसमें कुल 40 मतदाता अपना मतदान करेंगे।
पी ड्ब्ल्यू डी ( दिव्यांग),80 वर्ष से अधिक आयु के वैसे लोग जो पूर्णतः शारीरक रुप से असक्षम है उनके लिए विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है। वैसे मतदाताओ को फार्म 12D जो बीएलओ के माध्यम से भरकर पोस्टल बैलेट हेतु तैयारी की गयी है, ऐसे चिन्हित कुल मतदाता 40 है जिन्होंने फार्म 12D के माध्यम से पोस्टल बैलेट की माँग की है।इसके लिए सेक्टर पदाधिकारीयो के साथ मतदान कर्मियों की टीम बनायी गयी है।जिसमे पीठासीन,p1,p2एवम p3 की जबादेही दी गयी है।
वहीं कोविड-19 के तहत सभी टीमो मे आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एएनएम भी साथ रहेंगी एवम थर्मल स्केनर, मास्क ,सेनेटाइजर व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराया गया है।ताकि कोविड जैसे भयानक महामारी के संक्रमण से भी लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रखंड मे कुल चार मतदान दल बनाये गये है,सभी के साथ बीडियो ग्राफर भी उपलब्ध कराया गया है। एवम वीडियो ग्राफर को दिशा निर्देश देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने कहा कि मतदान सम्बंधित सम्पूर्ण घटना की पूर्ण रिकॉर्डिंग करेगे।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निम्न बूथो के चिन्हित मतदाता पोस्टल बैलेटिंग करेंगे। -128,131,157,166,180,181,183,184,186,187,188,189,197,198,202,203,205,206,211,212.