बिहार : उत्तर प्रदेश से भटक कर बहादुरगंज पहुंची नाबालिग को किया गया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

उत्तरप्रदेश के सपेबुजरुक कुशीनगर गांव से भटककर आयी एक 16 वर्षीय बच्ची बहादुरगंज पहुंच गई।यह जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थाने की पुलिस ने लड़की को बहादुरगंज थाना लाकर चाइल्ड लाइन की टीम को बुलाकर सुपुर्द किया गया।इस बीच लड़की से पूछताछ कर स्वजनों को दूरभाष पर जानकारी दी गई।

पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी परंतु गलत बस में बैठकर उत्तरप्रदेश से किशनगंज पहुंच गई एवम किशनगंज से टेम्पो के सहारे बहादुरगंज एलआरपी।
वहीं एलआरपी चौक पर अहली सुबह लड़की को अकेला घूमते देखकर स्थानीय लोगों ने बहादुरगंज थाना को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने लड़की को एलआरपी चौक से लेकर बहादुरगंज थाना आयी एवम चाइल्ड लाइन की टीम को सूचित किया।


इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि भटककर आयी लड़की की पहचान संजना यादव पिता सिंघषण यादव सपेबुजरुक सेमरा हारदो थाना,जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश निवासी के रूप में हुई है।वहीं भटककर आयी 16 वर्षीय लड़की संजना यादव को चाइल्ड लाइन सब सेंटर कोचाधामन के टीम लीडर अर्जुन कुमार बसाक एवम टीम सदस्य अरसेदा रानी के सुपुर्द किया गया।


वहीं चाइल्ड लाइन सब सेंटर कोचाधामन के टीम लीडर ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस के द्वारा सुपुर्द किये गए लड़की को बाल कल्याण समिति किशनगंज के निर्देश पर गर्ल्स होम किशनगंज में रखा गया है एवम लड़की के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

बिहार : उत्तर प्रदेश से भटक कर बहादुरगंज पहुंची नाबालिग को किया गया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द