बिहार /संवादाता
बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है उससे पूर्व एनडीए और महागठबंधन के नेताओ के बीच बयान बाज़ी तेज हो चुकी है ।मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को चुनावी सभा में पूर्व मुख्य मंत्री लालू यादव पर यह कहते हुए तंज कसा गया था कि उन्हें बेटियों पर भरोसा नहीं था जिसकी वजह से लालू यादव ने 9 बच्चे पैदा किए थे ।
सीएम ने कहा कि बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं। मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है। ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे। हालाकि उन्होंने नाम नहीं लिया था लेकिन राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो यह बयान सीएम ने लालू यादव के लिए दिया था ।
सीएम के बयान पर आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।
तेजस्वी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें। वहीं कहा की अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें ।