देश : कोरोना मरीजों कि संख्या में आई कमी ,आज मिले इतने मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में बीते 24 घंटों में COVID19 के 36,469 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,46,429 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि जांच में बढ़ोतरी के बावजूद मरीजों की संख्या में भारी कमी आ रही है जिससे देश वासी सुकून महसूस कर रहे है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 488 लोगो की मौत हुई है । उसके बाद देश में बीमारी से मरने वालो की संख्या 1,19,502 है ।

सक्रिय मामलो में भी 27,860 की गिरावट आई है और अब सक्रिय मामलों की संख्या 6,25,857 हो गई है ।स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 63,842 लोग डिस्चार्ज हुए है और अभी तक कुल 72,01,070 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है ।

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और अब मृत्यु दर 1.5% हो गई है।वहीं 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर 1% से कम है

देश : कोरोना मरीजों कि संख्या में आई कमी ,आज मिले इतने मरीज