देश : कोरोना पड़ा कमजोर , रिकवरी दर बढ़ी ,आज मिले इतने मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पिछले 24 घंटों में COVID19 के 50,129 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 78,64,811 हो चुकी है।वहीं 578 नई मौतों के बाद कुल मौतें 1,18,534 हो गईं।

पिछले 24 घंटे में 12,526 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 6,68,154 हो गए। 62,077 नए मरीज ठीक हुए है ।जिसके बाद अभी तक बीमारी को मात देने वालों की संख्या 70,78,123 हो चुकी है ।

आईसीएमआर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कल (24 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,25,23,469 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,40,905 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

देश : कोरोना पड़ा कमजोर , रिकवरी दर बढ़ी ,आज मिले इतने मरीज