बिहार /डेस्क
बिहार विधान सभा चुनाव के लिए जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी से प्रत्याशी नारायण सिंह पर शिवहर जिले के हाथसर गाँव में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना में प्रत्याशी नारायण सिंह उनके समर्थक हथसार निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में हथसार गांव के ही श्याम प्रसाद के पुत्र आलोक रंजन (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गए
शिवहर के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि चुनावी रैली के दौरान कुछ अपराधियों ने पार्टी कार्यकर्ता बन जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के नेता नारायण सिंह पर गोली चलाई। गोली लगने से श्री सिंह बुरी तरह घायल हो गए है । श्री सिंह को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
वहीं पुलिस का कहना है कि 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने में 5-6 लोग शामिल थे जिन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।घटना के बाद समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है ।