किशनगंज : टेढ़ागाछ खर्रा महादलित टोला में आवाजाही में परेशानी सुधि लेने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखण्ड डाकपोखर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के खर्रा महादलित टोला तक जाने के लिए सड़क नहीं है।जिसके कारण दर्जनों परिवारों को गाँव से निकल कर मुख्य सड़क पर आवाजाही में परेशानी होती है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया महादलित गाँव में रहने वाले दर्जनों परिवार के लोगों के लिए एक सड़क तक नहीं है।सरकार सात निश्चय में हर गली में पक्की सड़क बनाने की योजना चलाई है।

लेकिन इस गाँव में जाने के लिए एक कच्ची सड़क भी नहीं है।यहाँ के ग्रामीणों ने बिजली के टूटे खंभो को सड़क कटिंग में होम पाइप के ऊपर रखकर आवाजाही करते हैं।फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गाँव में सड़क निमार्ण नहीं करा रहें हैं।स्थानीय ग्रामीणों में कमल कुमार हरिजन,तुलसी कुमार हरिजन,रंजीत कुमार हरिजन,नारायण प्रसाद हरिजन,सुरेश लाल हरिजन,श्याम सुंदर हरिजन,सीता राम हरिजन सहित दर्जनों लोगों ने बताया स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गौतम गिरी से कई बार मिलकर सड़क बनाने की मांग की लेकिन अबतक ध्यान नहीं दे रहें हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।

किशनगंज : टेढ़ागाछ खर्रा महादलित टोला में आवाजाही में परेशानी सुधि लेने की मांग