किशनगंज :सदर विधान सभा क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस ,सर्वाधिक 20 उम्मीदवार मैदान में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त चारो विस से उम्मीदवारी हेतु किए गए नाम निर्देशन वापसी की प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई।
सभी निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रत्याशियों की संख्या विधानसभा क्षेत्रवार निम्न प्रकार है –


*52 बहादुरगंज 09, 53 ठाकुरगंज 10,
54 किशनगंज 20,
55 कोचाधामन 12 ।मालूम हो कि
आज 54, किशनगंज विस के लिए दो अभ्यर्थी श्री मो कलाम, जनता दल राष्ट्रवादी और श्री सादिक ,निर्दलीय के द्वारा अपना अभ्यर्थित्व यानी नाम वापस लिया गया।

इस प्रकार किशनगंज विस में 22 की जगह 20 प्रत्याशियों की आम चुनाव2020 में उम्मीदवारी रह गई।वहीं अन्य विस में कोई नाम वापसी नहीं हुआ है।

वहीं आज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी कुमार आशीष ने शहर के विभिन्न पूजा समिति के आयोजकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिया गया ।साथ ही इस मौके पर मास्क ,सेनिटाइजर भी पूजा समिति के आयोजकों को प्रदान किया गया ।

किशनगंज :सदर विधान सभा क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस ,सर्वाधिक 20 उम्मीदवार मैदान में