बिहार को बीमार और लाचार बनना विपक्ष का एक मात्र मकसद -पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

हिंसा से छुटकारा दिला कर बिहार को विकास के पथ पर लाए -पीएम

आज बिहार विकास की पटरी पर है -पीएम

आज बेईमानी करने वालो को सौ बार सोचना पड़ता है इसलिए महागठबंधन वाले परेशान है -पीएम

बिहार के सासाराम में आज प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू राबड़ी शासन काल पर जम कर निशाना साधा और कहा कि राजद सरकार में सत्ता के संगरक्षण में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था ।पीएम ने कहा कि देर शाम जब बच्चियां घर से बाहर निकलती थी तो जब तक घर वापस नहीं आती थी माता पिता चिंतित रहते थे।

पीएम ने कहा कि जब बिहार के लोगों ने इन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया, नीतीश जी को मौका दिया तो ये बौखला गए।

इसके बाद दस साल तक इन लोगों ने यूपीए की सरकार में रहते हुए बिहार पर, बिहार के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला।

बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले ये लोग हैं जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा।

आपने बहुत विश्वास के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया।

पीएम ने गलवन घाटी में शहीद हुए जवानों को भी याद किया और कहा कि बिहार के युवा शहीद हो गए लेकिन भारत माता को कोई आंच नहीं आने दिया साथ ही उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी ।

भारी भीड़ से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि

इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर।

यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जम कर निशाना साधा और कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं।

ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया।

लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।

ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे।पीएम ने कहा कि विपक्ष का मकसद है देश को बांटने वालों का साथ देना साथ ही कहा जनता महागठबंधन के मकसद से वाकिफ हो चुकी है ।

वहीं पीएम ने बिहार के विकास हेतु किए गए कार्यों की जानकारी भी लोगो को दी और कहा कि आज नए नए मैनेजमेंट कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे है ।उन्होंने कहा राज्य को विकास कि पटरी पर लाने के लिए सरकार ने बहुत प्रयास किए है ।मालूम हो कि आज सासाराम ,गया ,भागलपुर में पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद है ।

बिहार को बीमार और लाचार बनना विपक्ष का एक मात्र मकसद -पीएम