किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखण्ड में 60.23% मत पड़े
कोशी स्नातक विधानपरिषद चुनाव का मतदान गरुवार को सम्पन्न हो गया।टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 57 में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुई और शाम पाँच बजे शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।टेढ़ागाछ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से शाम पाँच बजे तक मतदान जारी रहा।मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग किया।मालूम हो कि जिले में कुल 8 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदाताओं ने मतदान किया है।
मालूम हो कि जिले में कुल 2734 मतदाता है जिनमे 1713 मतदाताओं ने मतदान किया ।

वहीं टेढ़ागाछ प्रखंड में कुल 259 स्नातक मतदाता हैं।जिसमें शाम पाँच बजे तक कुल 156 मत पड़े।जिसमें 141पुरुष एवं 15 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।टेढ़ागाछ में 60.23 प्रतिशत मत पड़े जिसमें महिलाओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद मतदान कराया गया।
इस दौरान सैनिटाइजर,हैंडवास्, ग्लव्स,मास्क इत्यादि की व्यवस्था मतदान केंद्र पर विशेष रूप से की गयी थी। इस दौरान सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पीठासीन पदाधिकारी सह बहादुरगंज बीडीओ राकेश गुप्ता,माइक्रो ऑब्जर्वर अविनाश कुमार,जिला भू- अर्जन पदाधिकारी मंजूर आलम तैनात थे।चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गये थे।