किशनगंज :ठाकुरगंज में चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक ,मतदान केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,दिए गए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/चंदन मंडल

विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर शनिवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी कुमार आशीष ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327ई स्थित बंगाल व बिहार के सीमा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों को डीएम एवं एसपी ने चुनाव से संबंधित सभी कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं ठाकुरगंज विधान सभा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कर्मियो एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

डीएम श्री प्रकाश ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं कहीं भी किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए निर्वाचन कार्य में सभी लोग लग जाएं तथा अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करें एसपी कुमार आशीष ने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ।

जिला सीमा एवं राज्य सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जायेगा। साथ ही डीएम व एसपी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया।

एसपी श्री आशीष ने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर जगह सुरक्षा बलो की तैनाती की जा रही है और वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

किशनगंज :ठाकुरगंज में चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक ,मतदान केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,दिए गए निर्देश

error: Content is protected !!